मध्यप्रदेश कांग्रेस में 15 दिसंबर के बाद बदलाव होंगे, फिलहाल पार्टी आलाकमान को एमपी की रिपोर्ट का इंतजार है।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में नाकारा और भितरघात करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रत्याशियों और संगठन से 15 दिसंबर तक दो अलग-अलग रिपोर्ट तैयार कर देने के निर्देश दिए हैं.
read more : MP NEWS : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 37 बच्चे और टीचर बाल-बाल बचे
पार्टी आलाकमान साफ कर चुकी है कि लोकसभा चुनाव तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, प्रदेश में कांग्रेस की बागडोर फिलहाल कमलनाथ के हाथों में ही रहेगी. कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने के निर्देश दे दिए हैं, चुनाव में मुश्किल से 5 माह का वक्त बाकी बचा है. इसके पहले संगठन की खामियों और भितरघाट करने वालों की पहचान की जाएगी, कमलनाथ द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपी जाएगी.