MP CABINET MEETING:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेने और उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए है। सीएम मोहन यादव ने सबसे पहला आदेश प्रदेशभर में सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनिविस्तारक यंत्रों को हटाने का ओदश जारी किया है।साथ ही खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी आदेश दिए गए हैं
read more : MP NEWS : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण डाक सेवक, मनीऑर्डर, स्पीड पोस्ट जमा निकाशी जैसे कार्य प्रभावित
आपको बता दे प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference ) में मोहन यादव ने कहा, खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश में पालन के लिए हमने सख्त निर्देश जारी किए हैं. जनता की सुरक्षा जरूरी है.हर जिले के अंदर युवाओं के लियर एक्सीलेंस कॉलेज बनाया जाएगा. 52 कॉलेज का चयन किया गया है, जिनको प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. सभी कॉलेजों में डिजी लॉकर की सुविधा होगी. सीएम यादव ने कहा, हमने फैसला किया है कि डिग्री मार्कशीट के लिए छात्र परेशान होते हैं इसलिए डिजी लॉकर कॉलेज यूनिवर्सिटी के लिए बनाया जाएगा।
तेज आवाज में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल तय सीमा के भीतर ही करना होगा. बिना परमिशन के तेज आवाज में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कैबिनेट में लिए गए फैसलों का भी ब्योरा दिया. सीएम ने कहा, आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. आदतन अपराधी बार-बार छूट जाते हैं, लिहाजा इन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
तेंदूपत्ता की राशि को 3000 के बजाय 4000 रुपये किया गया
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पहली प्रधानमंत्री की गारंटी पर अमल करते हुए तेंदूपत्ता की राशि को 3000 के बजाय 4000 रुपये किया गया है. सीएम ने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में बड़ा कार्यक्रम है. कार्यसेवकों पर अत्याचार हुए थे. लिहाजा राम मंदिर के मार्ग में इस बार एमपी सरकार अयोध्या जाने वालों का जगह-जगह स्वागत करेगी।