राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर में उत्सव का माहौल है। इस बीच बुधवार को अयोध्या से नगर में आए ‘अक्षत कलश’ का धर्मशाला मन्दिर में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल प्रखण्ड कार्यकर्ताओ ने नगर के मंदिर पुजारियों की मौजूदगी में विधिवत पूजन अर्चन किया।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि राम हर मन में बसते है। सैकड़ो वर्षो की कठिन तपस्या के बाद 22 जनवरी को वह शुभ दिन है जब भगवान अपने मन्दिर में विराजित हो रहे है। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को इस पल के साक्षी बनने के लिए सौभाग्यशाली बताया। मन्दिर पुजारियों ने भी 22 जनवरी को घर घर दीप जलाकर, उत्सव मनाकर इस पुनीत आयोजन के सहभागी बनने की बात कही। वहीं पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि अयोध्या से आए पूजित अक्षत का घर-घर वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी, सहित नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक ओर बड़ी सँख्या में महिलाएं मौजूद थी।