उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के 546 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने के इच्छुक खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि एक जनवरी निर्धारित की गयी है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जनवरी के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी केवल एक आवेदन ही कर सकता है। उससे अधिक आवेदन करने वालों को आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना आवश्यक है।पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसके लिए 14 दिसंबर यानी कल से अवधि शुरू होगी. वहीं आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इन खेल विधाओं में होगी भर्ती
वाटर स्पोर्ट्स, वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, फुटबाल, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री, हॉकी, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, बुशू, जूडो, बाक्सिंग, एथलेटिक्स, तैराकी, ताईक्वांडो, शूटिंग, साइक्लिंग, कुश्ती, कराटे, फेसिंग और खो-खो।
ये अर्हता होगी जरूरी
अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय ओलंपिक संघ एवं उससे संबद्धता प्राप्त खेल परिसंघों द्वारा आयोजित सीनियर एवं जूनियर प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में भर्ती वर्ष के विगत दो वर्षों में पदक अर्जित किया हो या प्रतिभाग किया हो। अभ्यर्थी ने एक जुलाई 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो।