रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11 बजे अवंती विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा एवम सुबह 11.30 बजे जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।सुबह 11 बजे अवंति विहार पहुँचकर अटल बिहारी वाजपेयी और साढ़े 11 बजे जयसम्तंभ चौक पहुँच शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।मध्य प्रदेश के नए निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठालवे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे।
बीजेपी शासित राज्यों से की बात करें तो यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रायपुर पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह आज माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ ही दो डिप्टी सीएम समेत मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा है। इसका इंतजार प्रदेश की जनता को भी है, हालांकि मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर मंथन जारी है। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत दूसरे राज्यों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। दोपहर दो बजे आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।