अखिल भारतीय ग्रामीण सूत्रीय डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर गरियाबंद ज़िले के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। डाक सेवक कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर पुरजोर आवाज बुलंद किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल से ग्रामीण डाक शाखाओं में आरडी, एसबी, सुकन्या खाता, जीवन बीमा आदि सेवाओं सहित अन्य कामकाज प्रभावित हुआ है। इस हड़ताल से अब चिट्ठी, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल व वीपीसीओडी आदि भी नहीं बटेंगे, जिससे लोगों को परेशानी होगी।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ गरियाबंद इकाई द्वारा अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आयोजन करते हुए प्रधान डाकघर के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठे, जहां सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए तथा मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने की बात कही।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मंडल शाखा के बीपीएम कीर्तन साहू ने बताया कि प्रमुख मांगों में 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिया जाए। चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू कर 5 लाख ग्रेज्युटी तथा 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढक़र नकदी भुगतान की जाए। डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ 3 से बढक़र 10 प्रतिशत की जाए। आईपीपीबी, आरपीएलआई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देकर राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं।