बिलासपुर। CG NEWS : ट्रैफिक नियम (Traffic rules) तोड़ने वालो में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि ई चालान सीधे उनके घर पहुंच रहा है। आईडीएमएस प्रोजेक्ट के तहत सभी चौक चौराहा में कैमरे लगाए गए हैं ,अगर कोई भी वाहन चालक रेङ सिग्नल जंप करता है ,रांग साइड ,तीन सवारी, मोबाइल में बात करते हुए या बिना हेलमेट पाए जाते हैं, उन पर कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है ।पोस्ट ऑफिस के जरिए चलान सीधे वाहन चालक के घर भेजा जा रहा है। शुक्रवार से शुरू योजना में अब तक 500 लोगों ने नियम तोड़ा है और उनके घर चलान भेज दिया गया है ,जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात थाना में पहुंचकर आदायगी की जा रही हैं।वाहन चालक के सही पाते नहीं होने के सवाल पर ट्रैफिक डीएसपी ने कहा अभी योजना की शुरुआत है इसमें जो जो दिक्कत आ रही है उसे जल्द दूर किया जाएगा ।