भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आज यानी गुरुवार (14 दिसंबर) को मेजबान साउथ अफ्रीका से टकराएगी. क्रिकेट फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि जोहांसबर्ग की पिच कैसा व्यवहार करेगी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस पिच पर हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस विकेट पर चेज करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से फायदे में रही है. पहले बैटिंग करने वाली टीम को 15 मैचों में जीत मिली है वहीं चेज करने वाली टीम 17 मैचों में विजयी रही है. इस विकेट पर हाईएस्ट स्कोर 260 रन रहा है जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 में बनाया था।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 वेदर रिपोर्ट
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक जोहांसबर्ग में मैच वाले दिन यानी 14 दिसंबर को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसका मतलब है कि पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा. तापमान 26 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
वांडरर्स में 32 टी0 मैच खेले गए हैं
जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें से उसे 14 में जीत मिली है जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें ओवरऑल टी20 में 25 बार आमने सामने हो चुकी हैं जहां भारत को 13 और साउथ अफ्रीका को 11 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा. न्यू वांडरर्स स्टेडियम में अभी तक 32 मैच खेले गए हैं जहां 14 में मेजबान साउथ अफ्रीका और 10 में मेहमान टीम ने बाजी मारी है. 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है