भोपाल । MP NEWS:लाखों लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है। आखिरकार अयोध्या का राम मंदिर बन कर तैयार हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है।
पीएम मोदी उस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , गवर्नर आनंदीबेन पटेल, संघ के मुख्य मोहन भागवत भी इस अनुष्ठान में उपस्थित होंगे. केवल परिसर में मौजूद वीआईपीज़ ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे. यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को दी। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को रोली चंदन का तिलक लगाकर सत्कार करेगी ।
एडवाइजरी जारी
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि यहां एक बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, सुरक्षा व्यवस्था का हर विवरण मीडिया के साथ साझा नहीं किया जा सकता है. हम भक्तों के दृष्टिकोण से सूचना जारी कर रहे हैं. विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधन होंगे, जिनके बारे में हम समय-समय पर सूचना जारी करेंगे, जिसमें यातायात के साथ-साथ अनेक जाँचें होंगी, लेकिन इसमें ध्यान रखा जाएगा कि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, मंदिर की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार किया गया है.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम हो ही गया है.अब रामभक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि भव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. ये प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होगी. इस दिन काफी भीड़ होगी