मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनकर इलाज कराने मामले में जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है।
आपको बता दे शिवराज सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि, ‘युवकों की मंशा किसी तरह का द्वेष या आपराधिक कार्य करने का नहीं था। एमपी के पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की बात कही है। साथ ही, उन्होंने छात्रों के भविष्य को देखते हुए दर्ज मामले को वापस लेकर छात्रों को माफ़ी देने का भी अऩुरोध किया है।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा, कि समाचार पत्रों के
माध्यम से एक मामला मेरे संज्ञान में आया है, जिस पर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।