लोकसभा की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता साबित कर घुसने वाले सभी आरोपी अब पुलिस की हिरासत में आ गए है। साथ ही संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। इसके पहले वो बचने के लिए राजस्थान में घुस गया और बाद में डर के कारण खुद ने ही सरेंडर कर दिया।
रिपोटर्स की माने तो पुलिस सूत्रों ने बताया कि ललित एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने के बाद ललित मौके से फरार हो गया था। वह अपने सभी साथियों के मोबाइल फोन भी ले गया था। ललित बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा। वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई।जब उसे पता चल गया की पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से वापस दिल्ली आ गया। यहां उसने सरेंडर कर दिया। फिलहाल वह पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में है। संसद में घुसपैठ कर स्मोक कैन चलाने वाले सभी आरोपी भगत सिंह फैंस क्लब में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का किसी आतंकी संगठन से संबंध सामने नहीं आया है।
कौन है Lalit Jha?
13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक में 6 आरोपियों का नाम सामने आया था. रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के वक्त ललित भी संसद परिसर में ही मौजूद था. जैसे ही हंगामा शुरू हुआ वो वहां से फरार हो गया. उसको इस घुसपैठ का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जा रहा है.