राजिम — जिला स्तरीय एक दिवसीय कोपेश्वर नाथ लोक कला महोत्सव का भव्य आयोजन बोल बम समिति कोपरा और जिला सिरजन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कोपरा के साहडा चौक में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच योगेश्वरी साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
आयोजन के संयोजक नारायण लाल साहू और सिरजन जिला गरियाबंद के प्रमुख सेवक ठाकुर गौकरण मानिकपुरी ने बताया कि इसमें लगभग 20लोक कला दलों की बेहतरीन प्रस्तुति किया गया जिसमें पंथी पण्डवानी भरथरी सुआ नृत्य करमा ददरिया गम्मत जसगीत आदिवासी भुजिया जनजाति का पारंपारिक विवाह गीत नृत्य का प्रदर्शन गरियाबंद और धमतरी जिले के लोक कलाकारों द्वारा किया गया जिसकी समीक्षा करते हुए सिरजन के प्रदेशाध्यक्ष डा दीनदयाल साहू ने कार्यक्रम की सफर आयोजन के लिए बधाई कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति और परंपरा काफी समृद्ध और मजबूत इसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जिसके लिए हमारी टीम सिरजन के ऊर्जावान और कर्मठ कलाकारों द्वारा 10 वर्षों से प्रयास में ऐसा आयोजन किया जाना बहुत बढ़ी उपलब्धि है।
वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार और जनप्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह फल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान
इस आयोजन में कलाकारों के अलावा वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार और जनप्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह फल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वहीं राष्ट्रपति से पुरष्कृत शिक्षक साहित्यकार मुन्ना देवदास द्वारा रचित गीत का आडियो छत्तीसगढ़ के दुलौरीन बेटी कौशल्या महतारी का विमोचन सबकी गरिमामई उपस्थिति में किया गया ।इसमें सिरजन के प्रा़तीय प्रमुखों में चंदैनी गोंदा के संचालक मंडल रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष ललिता यादव धमतरी जिला प्रमुख संगीता मानिकपुरी विजय चंद्राकर कोमल दास मानिकपुरी सहित जिला सिरजन गरियाबंद के प्रमुखों मे केन्द्रीय प्रतिनिधी डांस ईश्वर तारक सेवक ठाकुर गंगा बाई मानिकपुरी चैतू राम तारक यश कुमार साहू डा डोमन साहू खेम बाई निषाद
यशोमति सेन चुम्मन सिन्हा बुधारु यादव दौलत राम यादव पूना बाई रमेश बंसोड कु पूनम सिन्हा समुन्दा सिन्हा रजमत बाई कंवर मनी राम बिसन बृजलाल सिन्हा रुप दास मानिकपुरी विनोद कुमार साहू खेलावन पटेल खेलावन निषाद गिरवर सिंह ध्रुव तुलेश्वर घृतलहरे पवन घृतलहरे संभू राम टोंडरे माखन लाल साहू गणेश राम ठाकुर राम साहू डाहिरे टीकम दास मानिकपुरी दशरथ तारक विजय पटेल भीष्म तारक भागवत सेन कु दुर्गा निषाद किशुन निषाद मोहन मुरारी मानिकपुरी श्रवण पटेल श्याम लाल यादव चमरु निषाद यमुना साहू केश राम ध्रुव भादु दास मानिकपुरी मुनेश दास उमेश दास आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार समाजसेवी सिरजन गरियाबंद के संरक्षक नूतन लाल साहू आभार नारायण लाल साहू और सभा समापन की घोषणा केन्द्रीय प्रतिनिधी ईश्वर तारक ने किया।
खबर नागेश तिवारी