बिरहोर आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास संबंधी जरूरतों के लिए अपना जीवन होम करने वाले श्री जागेश्वर राम जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें देखते ही पास बुला लिया।
जागेश्वर जी ने कहा कि प्रदेश के 18 लाख से अधिक ज़रूरतमंद परिवारों को आवास देने संबंधी कैबिनेट का निर्णय बिरहोरों की आवास संबंधी जरूरत पूरा करने के लिए सबसे बड़ा दिन इसलिए ही आज मुख्यमंत्री को बधाई देने आये हैं।
– जागेश्वर जी मुख्यमंत्री के गांव के पास भीतघर के रहने वाले हैं और 1980 से मुख्यमंत्री जी के साथ मिलकर बिरहोर और पहाड़ी कोरवा जनजाति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। जागेश्वर जी को इस योगदान के लिए राज्य शासन द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान से भी अलंकृत किया गया है।