कोरबा। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हार के बाद नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं इसी बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा (Former MLA Mohit Ram Kerketta) ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा इस्तीफा
आपको बता दें कि, मोहित राम केरकेट्टा पार्टी के कई फैसलों से नाराज चल रहे थे। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता मोहित राम केरकेट्टा ने दीपक बैज का इस्तीफा माँगा था.