रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज होने जा रहा है.
आपको बात दे यह कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होंगे, जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों को मुख्य अतिथियों का लिस्ट जारी किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में 16 दिसंबर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा।