ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 के बाद अब वनडे और टेस्ट सीरीज खेला जाना है। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेलेगी। वहीं 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के दो मैच विनर खिलाड़ी आगामी सीरीज में होने वाले मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SA 3rd T20I live: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 202 रनों का लक्ष्य
BCCI ने जानकारी दी है कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज और मोहम्मद शमी (Deepak Chahar and Mohammed Shami) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह पर आकाश दीप को टीम में मौका दिया गया है।
बीसीसीआई ने बताया है कि मोहम्मद शमी, जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप