नर्मदापुरम में दो दिन पूर्व पांजरा कला रेत खदान पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने गई प्रशासन की टीम पर पथराव करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया। मेहराघाट में आरोपी के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा आरोपी सोनू निमोदा एवं मयंक निमोदा के मेहराघाट स्थित मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से ढहाया गया है। एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, इस दौरान एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग अमला उपस्थित रहे। एसडीएम पांडे ने बताया कि आरोपी दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार कंपलेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने गई नायब तहसीलदार और खनिज टीम पर माफियाओं ने पथराव किया, हमले के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।