कल 17 दिसंबर से कूनों फॉरेस्ट फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए कूनो नेशनल पार्क के बाहर सेसईपुरा कस्बे के पास 50 कमरों बाली टेंट सिटी तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं अब अंतिम तैयारी को मूर्ति रूप दिया जा रहा है ताकि, कल सुबह 10 बजे से यह कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल शुरू हो सके।
read more: MP BREAKING : राघवेंद्र सिंह बनाए गए मुख्यमंत्री मोहन के नए मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
हम आपको बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क के बाहर रानीपुर रोड इलाके में एमपी टूरिज्म बोर्ड की मदद से गुजरात की एक निजी कंपनी के द्वारा टेंट सिटी तैयार की गई है। इस टेंट सिटी में 50 अत्याधुनिक कमरे तैयार किए गए हैं, जो बेहद आकर्षक है, इन कमरों में सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल एसी से लेकर रहने और खाने-पीने के अलावा मनोरंजन के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। टेंट सिटी में साइलेंट डीजे सिस्टम से लेकर दूसरे इंतजाम भी है, पर्यटक म्यूजिक सुनने के अलावा नाच गाकर जंगल में बनी इस टेंट सिटी का लुफ्त उठा सकेंगे। जंगल सफारी भी घूम सकेंगे, इसकी बुकिंग भी एमपी टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर की जा सकती है।
17 दिसंबर से शुरू हो रहा यह कूनों फॉरेस्ट फेस्टिवल
17 दिसंबर से शुरू हो रहा यह कूनों फॉरेस्ट फेस्टिवल 5 दिन तक यानि आगामी 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें चुनिंदा लोगों को रहने और खाने की फ्री व्यवस्था रहेगी, इस फेस्टिवल में आने वाले मेहमानों को रविवार को यानि कल दोपहर 12:00 बजे तक प्रवेश मिलेगा, इसके बाद 12:30 से 2:30 बजे तक लंच, 3:00 से फोटोग्राफी वर्कशाॅप, जंगल और वन्यजीवों के बारे में सीखने और बारीकी से समझने की जानकारी मिलेगी, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक कल्चरल प्रोग्राम रहेगा, रात 9:30 से 10:00 तक साइलेंट डीजे ऑन साइड का आनंद पर्यटक ले सकेंगे, 10:30 से मीटिंग ऑन साइट होगी। इसी तरह से अगले दिन यानी 18 दिसंबर को सुबह जंगल सफारी का लुफ्त पर्यटक उठा सकेंगे, कूनों के जंगल में स्थित तमाम गढी, किले और जंगल के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी, 2:30 से शाम 4:30 तक देव खो इलाके का भ्रमण कराया जाएगा और शाम को 5:00 से 6:00 बजे तक वर्कशॉप फिर कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह से रोजाना जंगल सफारी, कल्चरल प्रोग्राम और जंगल के बारे में वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, नाश्ता चाय कॉफी से लेकर खाने-पीने के इंतजाम भी यहां पर किए गए हैं। 21 दिसंबर तक के सभी प्रोग्राम लगभग तय कर दिए गए हैं, पर्यटकों को चीतों का दीदार कराया जाएगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, टेंट सिटी का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसे कूनों के टिकटोली गेट से करीब 20 किलोमीटर दूर तैयार किया गया है।