रायपुर। RAIPUR NEWS : तत्त्वम लेडीज क्लब द्वारा 16 और 17 दिसम्बर को ओमाया गॉर्डन गार्डन, वीआईपी रोड पर अपना सिगनेचर इवेंट Night Bazaar 2023 का आयोजन किया है। तत्त्वम क्लब की 25 प्रतिभाशाली महिलाओं के समूह ने इस इवेंट में भारत भर से आए लोगों के संग्रह को प्रस्तुत किया है। जहां इवेंट के पहले ही दिन बच्चे से लेकर बूढ़े हर वर्ग के लोग आनंद उठा रहे है। वहीं इस इवेंट में सिमरन होरा और स्वीटी जुनेजा ने अपना स्टॉल लगाया जो लोगों को खूब भा रहा है। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के पोते अर्शबीर होरा, गुरबीर होरा और उनके दोस्त कबीर होरा ने चाय, कॉफी और सूप का स्टॉल लगाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, इन बच्चों ने किसी की मदद लिए बिना ही खुद सब कुछ तैयार कर बेच रहे है, जिसकी हर कोई जमकर सराहना कर रहा है।
इस दो दिवसीय रोमांचक Night Bazaar इवेंट में फैशन, फूड, और फन का मिला जुला एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है, जिससे यह शहर में एक विशेष आकर्षण के रूप में पहचाना जा रहा है। 9 इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद नाईट बाजार रायपुर वासियों के लिए एक विशेष आयोजन के रूप में स्थापित हो गया है। ‘तत्त्वम’ की ओर से आयोजित इस नाइट बाजार का लुफ्त उठाने पूरे रायपुर की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रायपुरवासी इवेंट के पहले दिन खरीददारी के साथ साथ स्वादिष्ट भोजन, लाइव संगीत, और सकारात्मक माहौल का आनंद ले रहे है। ईवेंट में शामिल होने वाले उत्कृष्ट कार्यशालाओं और गतिविधियों ने स्थानीय समुदाय से सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया। हर गुजरते वर्ष के साथ, Night Bazaar और विस्तार रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो कि रायपुर में फैशन, सांस्कृतिक, और समुदाय भावना की सार को बढ़ावा दे रहा है। आने वाले समय नएपन के साथ अगला संस्करण भी रायपुर वासियों को देखने को मिलेगा।
नाइट बाजार में लगा दिल्ली का शाइन राइट पूरे बाजार की शोभा बढ़ा रहा है, जहां हाथ से बने शाइन करते हुए कपड़े का स्टॉल लगा है। डिजायनर ने बताया कि पहली बार रायपुर में हम ये स्टाल लगा रहे हैं। यहां कपड़ों की कीमत 10 हजार से 30 हजार के भीतर है।
नाइट बाजार में 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। मुंबई दिल्ली सूरत कोलकाता, ज्वेलरी का स्टॉक लगाने सूरत से आए हैं। यहां का वेदर बहुत अच्छा है तो यहां पर सबको बहुत अच्छा लग रहा है। आगे भी हम इस तरीके के एडिशन लेकर आते रहेंगे।
तत्त्वम क्लब की एक मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में पहले कभी ऐसा आयोजन नहीं हुआ। यहां खाना-पीना म्यूजिक, सबकुछ एक ही छत के नीचे मिल रहा है। यह कॉन्सेप्ट हमने रायपुर के मनोरंजन के लिए लाया। इस बार नया ये है कि बच्चों के स्टॉल्स लगाए हैं। बच्चे ही उन सामानों को तैयार कर रहे हैं और वह खुद ही बेच रहे हैं। पेरेंट्स की मदद लिए बिना ही सब कुछ अपने आप कर रहे हैं।