छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार नक्सली हमले हो रहे हैं। नक्सली लगातार सुरक्षा जवानों पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सुकमा जिले में एक और नक्सली घटना हुई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है और एक घायल हो गया है। फिलहाल पूरे इलाके में CRPF और DRG जवानों की सर्चिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बेदरे गांव के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली सुरक्षा जवानों की टीम पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला कर दिया। इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया है। वहीं, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को बेदरे कैंप लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक BSF का एक जवान शहीद हो गया था। कल पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नक्सली आईईडी ब्लास्ट सहित अन्य वारदातों में शामिल थे।