देवास। MP NEWS : हाटपीपल्या के जामनिया गांव के जंगल में बकरियां चराने के लिए गई महिला और एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बिना मुंडेर वाले कुएं के पास बकरियां चरा रही थी, तभी बकरी का बच्चा अचानक कुएं में गिर गया, बच्चे को बचाने के लिए महिला कूद गई। वहीं युवक राजपाल बकरियां चराह रहा था यह देख वह महिला को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आता था दोनों ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास किसी के न होने से दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। कुछ देर बाद पास के क्षेत्र में बकरी चरा रहे लोगों ने छोटू को काल किया तो मुंडेर पर पड़ा उसका मोबाइल बजता रहा। काफी प्रयास के बाद भी जब काल नहीं उठाया गया तो लोग देखने पहुंचे। वहां कुएं में दोनों के शव दिखे।
सूचना मिलने पर जिले के हाटपिपल्या थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि मृतकों में कांताबाई और उनका पड़ोसी राजपाल है। पुलिस का कहना है कि कुआं निजी भूमि पर बना हुआ था। स्वजन शिकायत करते हैं तो कुएं मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।