मध्यप्रदेश में अब रातों में ठण्ड पड़ने लगी है, आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि, उत्तर से सर्द हवाओं के आने की वजह से ठंड बढ़ने लगी है। गुरुवार को कई शहरों में तापमान 26 डिग्री के नीचे था। प्रदेश में बुधवार-गुरुवार की रात को कुछ क्षेत्र जैसे राजगढ़ में तापमान 6.8 डिग्री, रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, दतिया में 9.5 डिग्री, जबलपुर में 11 डिग्री, मंडला में 9.2 डिग्री, नौगांव में 8 डिग्री, रीवा में 8.6 डिग्री, सतना में 9.4 डिग्री, सीधी में 9 डिग्री, उमरिया में 7.7 डिग्री और मलाजखंड में रात का टेम्प्रेचर 9.4, पचमढ़ी-मलाजखंड में तो तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आने वाले दिनों में राजगढ़, पचमढ़ी और उमरिया का टेम्प्रेचर 8 डिग्री के नीचे जा सकता है।