अनूपपुर : MP NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में अपनी मानगो को लेकर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल, ABVP छात्र संघ के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर IGNTU विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शन में बैठ गए थे, हलाकि मुख्य द्वार को बंद किये जाने को लेकर छात्र और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के बीच झड़प भी देखने को मिली।
इस दौरान पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता थाना राजेन्द्रग्राम और अमरकंटक की पूरे पुलिस बल के साथ धरना प्रदर्शन वाले स्थल पर मौजूद थी पर छात्र मुख्य द्वार को बंद कराने की जिद पर अड़े रहे, छात्रों के आगे विश्व विद्यालय प्रबन्धन की नही चली औऱ छात्रों ने मुख्य द्वार पर ताला बंद कर वही धरने पर बैठ गए।
वहीं कुलपति के समझाईस के बाद हड़ताल समाप्त हुआ, कुलपति ने कहा की इनकी जो। माँग है उसे यताउचित समझते हुए जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्य तौर पर अपनी 5 कुल मांग रखी जो इस प्रकार है –
1. Obc boys or girls हॉस्टल में कैमरा लगवाया जाए और wifi की भी सुविधा दी जाए.
2. अमरकंटक पेंड्रा गौरेला राजेंद्रग्राम के छात्र छात्रों के लिए बस की सुविधा की जाए.
3. Lbi (rdgh, obc girls , hostel) की टेंडर हटाया जाए.
4. Library का समय बढ़ाया जाए.
5. नर्मदा हॉस्टल खाली करवाया जाए.