रायपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतक़ालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। वहीं अनुपूरक बजट की चर्चा में नई सरकार को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की गई. साथ ही नए विधायकों को स्थगन प्रस्ताव, शून्यकाल की जानकारी दी गई.
इन्हें भी पढ़ें: CG BREAKING: IAS पी दयानंद बने सीएम साय के सेक्रेटरी, साथ ही चिकित्सा विभाग के सचिव की भी मिली जिम्मेदारी, आदेश जारी
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज तथा कांग्रेस के कई सीनियर पूर्व विधायक भी शामिल हुए. ये सीनियर पूर्व विधायक कांग्रेस के नवनिर्वावित विधायकों को सदन में चर्चा के दौरान किस प्रकार सरकार को कटघरे में खड़ा करना है इसकी टिप्स दिए.
कांग्रेस विधायक की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविंद्र चैबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री शिव डहरिया पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंग टेकाम विधायक एवं पूर्व मंत्री, अनिला भेंडिया पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी मौजूद रहें.