बीस साल पुराने राशन घोटाला मामले में मंदसौर के भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी राजेंद्र सिंह गौतम सहीत 16 लोगो को मंदसोर न्यायालय ने 5-5 साल की सजा व 4.51 लाख के अर्थदंड से दंडित किया । कोर्ट ने दोषी पाए सभी आरोपीयों को जेल भेजने की कार्यवाही की । जानकारी अनुसार, वर्ष 2002 में गरीबो को राशन सामग्री वितरण हेतु गठित समिति व मोजुदा जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष व तत्कालीन कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह गौतम व समिति के अन्य 15 सदस्यो ने गरीबों को वितरण करने हेतु सरकार से मिलने वाले राशन गरिबो को ना बाँटते हुऐ बाजार में व्यापारियों को बेच दिया था । पुरे मामले में जांच के उपरांत करीब 87 करोड़ की अनियमितता सामने आई थी और 35 लाख का बड़ा गबन उजागर हुआ था । 2005 से मामला न्यायालय में विचाराधीन रहा और करीब 252 पेशियों के बाद आज बीस साल बाद प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश किशोर कुमार गेहलोद ने सभी 16 आरोपीयों को 5 साल की सजा व 4.51 लाख के जुर्माने से दंडित किया है । मामले में 16 में से 5 आरोपीयों की मौत हो चुकी है लिहाजा आज कोर्ट ने बाकी 11 आरोपीयों को जेल भेजने की कार्यवाई की है । आरोपी भाजपा नेता राजेंद्र सिंह गोतम ने कहा कि हमे न्याय पर विश्वास है, इसलिए इस पर हम कोई टिका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं ।