कालापीपल : MP NEWS : कालापीपल क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है, बता दें कि कालापीपल – अमलाह मार्ग पर लगातार सड़क हादसों में मौत हो रही है तो वहीं जेठडा- चांदबड़ सड़क पर गड्ढे अधिक होने पर यहां पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, चार महिलाओं समेत 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
इसी को लेकर मंगलवार को कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी (MLA Ghanshyam Chandravanshi) ने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया वहीं सड़क की साइड भरने व गड्डो सहित अन्य विषयों को लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शुभम मौर्य को जमकर फटकार लगाई, साथ ही कहां की सड़क निर्माण में गुणवत्ता होना चाहिए लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं मीडिया से चर्चा में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि मेरी विधायक बनने के बाद प्राथमिकता में सड़क है इस पर काम किया जाएगा और यदि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों को लेकर सही काम नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ हम एफआईआर दर्ज करवाएंगे