सत्ता परिवर्तन के बाद निगम प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा बड़े भूमाफियाओं को सन्देश दे दिया है। बुधवार को बिरकोना रोड पर पत्रकार कालोनी से लगे भूखण्ड पर कराए गए नाली और सड़क को बुलडोजर लगा तोड़वाया और खुदवाया गया।
read more : PM Modi in Bilaspur : बिलासपुर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले – छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय, उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को लेकर कही यह बात
बताया जा रहा कि पत्रकार कालोनी के बगल के खसरा नम्बर 1262 की ये जमीन अरविंद त्रिपाठी गनपत सिंह राजपूत और अन्य की है जो यहां 5-7 एकड़ में कच्ची सड़क और हुयमपाइप डालवा नाली बनवा छतरी लगा यहां के प्लाट को कटिंग कर बेच रहे थे। इस आशय की शिकायत पर निगम के भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा और अतिक्रमण निवारण अधिकारी ने जॉन कमिश्नर प्रवीण शर्मा की मौजूदगी में ये कार्रवाई की।
यहां अपना आशियाना बनाने इनके झांसे में आ जमीन खरीद बैठे
मरना उन मध्यमवर्गीय लोगो का है जो अपनी जीवनभर की पूंजी लगा यहां अपना आशियाना बनाने इनके झांसे में आ जमीन खरीद बैठे है। हालांकि निगम के अफसर राजस्व और उपपंजीयक से खसरे और रजिस्ट्री की जानकारी लेकर इस मामले में एफआईआर कराने की बात कह रहे।कहा जा रहा कि अभी तक 50- 60 डिसमिल पर हो रहे निर्माण पर ही निगम का बुलडोजर चलता था। ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़े भूमाफियाओं के 10-15 एकड़ अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है।