कांकेर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है, सर्चिंग के दौरान जवानों ने जंगल में एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आगजनी, मुठभेड़ और बम ब्लास्ट, जैसे वारदातो शामिल रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : एम्बुलेंस से कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा, 364 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सुन्दर दुग्गा 10 वर्ष से नक्सली संगठन में था सक्रिय
CG BREAKING : जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों के जवान भारी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग में निकले थे, इस दौरान अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलपरास के जंगल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, ग्राम आलपारस एरिया कमेटी का अध्यक्ष सुन्दर दुग्गा 10 वर्ष से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था, जो कई रोड निर्माण कार्यों में लगे वाहनों में आगजनी, मुठभेड़, बम ब्लास्ट, जैसे वारदातो शामिल रहा है. पुलिस ने माओवादी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दिया है.