रायपुर। CG CORONA BREAKING : कोरोना ने पूरी दुनिया में 2 साल पहले काफी तबाही मचाई थी, कोरोना वायरस ने दुनिया भर में करोड़ो लोगों को संक्रमित किया था, इस दौरान दुनियाभर में लाखों लोगों की जान भी गई थी, भारत में भी कोरोना के तीन लहर में करोड़ो लोग संक्रमित हुए थे, वहीं हजारों लोगों की जान भी गई थी। वहीं अब फिर से कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 का खतरा बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में कोरोना के मरीज देखने को मिले हैं, वहीं कुछ लोगों की इसमें जान भी गई हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के एक भी मरीज नहीं है, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार गंभीर है। केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी हॉस्पिटल संचालो की बैठक रखी गई है।
छत्तीसगढ़ एपिडेमिक कंट्रोल हेड डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि” कोविड के केसेस कुछ देशों में बढ़े हैं इस वजह से सावधानी के बतौर भारत सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है और हमारे यहां भी बैठक के माध्यम से सभी जिला अस्पताल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और सीएमएचओ से और स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर इसमें चर्चा कर रहे हैं और तैयारी में हमें यह सुनिश्चित करना है कि जांच की सुविधा उपलब्ध हो और टेस्टिंग के बाद ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध हो और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन उन्हें मिल जाए और किसी भी मरीज को खासकर वह व्यक्ति जिन्हें गंभीर बिमारी है, उन पर विशेष ध्यान देना है। छोटे बच्चे, वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं, जिन्हें हार्ट या लंग से संबंधित बीमारी हो, ब्लड प्रेशर या थायराइड की बीमारी हो या वह किसी कारण से इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज हो जैसे कि कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है, ल्यूकेमिया या सिकल सेल की बीमारी है तो ऐसे व्यक्ति पर हमें विशेष ध्यान देना है और ऐसे व्यक्तियों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।