मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG NEWS : प्रदेश में सरकार बदलते ही खनिज विभाग सक्रिय हो गई है। खनिज विभाग ने बीते 5 दिनों में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही करते हुए कोनी, रतनपुर मस्तूरी, सिरगिट्टी सहित अन्य क्षेत्रो में दबिश देकर 11 वाहनों को खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जब्त किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : पूर्व विधायक विनय जायसवाल और महापौर कंचन जायसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 नेताओं को जारी किया गया था नोटिस
जानकारी के अनुसार, जब्त वाहनों में चार वाहनों में रेत, तीन वाहनों में चूना पत्थर गिट्टी,दो वाहनों में कोयला और एक वाहन में मुरुम व एक में ईंट का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सभी वाहनों को थाना कोनी, थाना रतनपुर, थाना हिरी और थाना सिरगिट्टी के सुपुर्द किया गया है।