मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG NEWS : बिलासपुर जिले से धान चोरी का मामला सामने आया है, बताया जाता है कि शातिर चोर हार्वेस्टर मशीन लेकर खेत पहुंचे और धान की खड़ी फसल चोरी कर ले गए। इसका पता तब चला जब सुबह किसान खेत में पहुंचा, वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : नकली पुलिस बनकर ग्रामीणों को धमकाकर की लूट, चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, ग्राम सेमरताल निवासी 65 वर्षीय कृषक बंशीलाल ने करीब 30 साल पहले ग्राम जलसो निवासी उदेयराम सूर्यवंशी से 80 डिसमिल खेती की जमीन खरीदी थी, वह यहां खेती करता है, इस बार भी उसने धान की फसल लगाई पर धान पककर तैयार होने पर चोर हार्वेस्टर से धान की फसल काट ले गए। बीते 15 दिसंबर को सुबह जब किसान अपनी फसल को देखने पहुंचा, इस दौरान फसल गायब थी। चोरी गए धान की कीमत करीब 50 हजात रुपये बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।