मनेद्रगढ़। जन जागरूकता अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल पिपरिया के प्राचार्य डॉ विनोद पांडे के निर्देशन में विद्यालय के स्काउट एवं इको क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में हेलमेट पहनने एवं सुरक्षा जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए हाथ में तख्ती लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को पुष्पगुच्छ एवं पेंन भेंट कर सम्मानित किया गया।
read more: CG NEWS : एसपी रामगोपाल गर्ग ने 7 साल की बच्ची को दी बड़ी सौगात, आरक्षक के पद पर दी नियुक्ति
इस अवसर पर हेलमेट नहीं पहनने वालों और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियम का पालन करने एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे समझाया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट पहनने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये निवेदन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनोद पांडे, उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, अब्दुल कमर, शर्मिष्ठा दत्ता और विधालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।