जल महोत्सव का आगाज हनुमंतिया में आज से होगा। दो महीने तक चलने वाले इस जल महोत्सव में वाटर स्पोर्टस और क्राफ्ट, फूड बाजार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
read more : MP NEWS : आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला; पति, सास और ननंद को 7 साल की कैद
आपको बात दे इस बार वाटर एक्टिविटी में स्पीड बोट, लक्जरी बोड, हाउस बोड, बनाना राइडिंग सहित अन्य गतिविधियां रहेंगी। वहीं, रिसेप्शन बोट क्लब, क्राफ्ट बाजार, फूड बाजार, किटी पार्टी, बर्थ-डे पार्टी के लिए भी जल महोत्सव में व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए डीजे, राक बैंड, कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे