एमपी के पतौर रेंज के बकेली ग्राम में गांव में बाघ के घुस जाने से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों की सुचना पर वन परिक्षेत्र पतौर रेंजर अर्पित मैराल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, रेंजर ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्हें मकान के अंदर ही रहने की समझाइश दी।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में घुसे बाघ के लोकेशन ले बारे में पता करने के लिए हाथियों के दल को मौके पर बुलाया गया, वहीँ वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। आपको बता दें कि, बकेली गांव में गुरुवार को मार्किट दिन में लगता है, और बाजार में बहुत भीड़ होती है। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में टाइगर की मूवमेंट बड़ी अनहोनी का संकेत बन सकती है, फिलहाल इस पूरे मामले को पतौर रेंज अधिकारी की अगुवाई में पार्क टीम निगरानी रख रही है, माना जा रहा है कि बाघ को बिना परेशान किये हाथियों की मदद से देर शाम बकेली गांव से सटे वन क्षेत्र में हांक दिया जाएगा।