रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पीछे काफी समय से अपने डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake Video) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें हाल में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
read more : Rashmika Mandana: बॉयफ्रेंड संग मालदीव में छुट्टी मना रहीं रश्मिका, शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस हुए बेकाबू
हाल में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस केस में जानतारी साझा करते हुए यह जानकारी दी है कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने में शामिल चार संदिग्धों का पता लगा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जिन चारों संदिग्धों के बारे में पता चला है वो अपलोडर हैं वीडियो क्रिएटर नहीं. साथ ही पुलिस का कहना है कि वे मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो उपलब्ध करने वाली कंपनी मेटा द्वारा उपलब्ध कराए गई जानकारी के आधार पर चार संदिग्धों में से तीन को ट्रैक किया गया है
डीपफेक केस में मिला सुराग
पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जांच में देरी हुई क्योंकि आरोपियों ने कथित तौर पर अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए अकाउंट्स से सारी जानकारी हटा दी थी, जिससे अधिकारियों के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था कि इसके पीछे किसका हाथ है. दिल्ली पुलिस के साइबर विशेषज्ञ फिलहाल इस वीडियो को बनाने वाले मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है. रश्मिका की इस डीपफेक वीडियो को नकली पहचान का इस्तेमाल कर अपलोड किए गया था