BIG NEWS : संसद भवन में विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा है. कांग्रेस (Congress) के तीन सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया है जिनमें दीपक बैज (Deepak Baij) भी शामिल हैं जो कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर (Bastar) सीट से सांसद हैं। दीपक बैज के अलावा नकुलनाथ और डीके सुरेश को सस्पेंड किया गया है। अब तक निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है। संसद की कार्यवाही में बाधा पैदा करने के आरोप लगाते हुए इन्हें सस्पेंड किया गया है।
संसद के शीतकालीन सत्र में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में चूक देखने को मिली जब विजिटर गैलरी में मौजूद दो लोग हॉल में कूद गए थे। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक के मामले में विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग कर रही है। वहीं, इसके अगले ही दिन यानी 14 दिसंबर से सांसदों के निलंबन का सिलिसिला शुरू हो गया।