रायगढ़ : CG ACCIDENT : जिले में एक तेज रफ़्तार बस ने स्कूल से घर जा रहे दसवीं के दो छात्रों को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे के दोनों छात्रों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं घायल एक छात्र की इलाज के अभाव में मौत हो गई। वहीं दूसरा छात्र अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : छग विधानसभा में 12,992 करोड़ रूपए राशि का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित, महतारी वंदन योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, धान बोनस योजना समेत ये योजनाएं शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, चाहत राज वर्मा पिता जयशंकर वर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी दीनदयाल कॉलोनी ढिमरापुर अपने विद्या विकास स्कूल से एक अन्य छात्र सिप्टेन रजा के साथ स्कूटी वाहन से घर लौट रहा था। इस दौरान इंदिरा नगर से चांदमारी मार्ग तिराहा पर अज्ञात बस चालक ने ठोकर मार दिया।
परिजनों ने बताया कि घायलों को गंगा नर्सिंग होम ले जाया गया जहां डॉक्टर नहीं होने की बात कह कर उन्हें भेज दिया गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को लेकर वह लोग डॉ आर एल अग्रवाल के क्लिनिक ले गए। जहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पीड़ित को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान ही पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उन्होंने बताया कि यदि समय पर चाहत का इलाज हो जाता तो शायद उसके परिवार की खुशी नहीं छीनती।
वार्ड पार्षद संजय देवांगन ने बताया कि चाहत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जो की कक्षा दसवीं का मेधावी छात्र था। वह अपनी स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात बस चालक द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिया गया। जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। इसके साथ ही चाहत के व्यवहार से पूरा वर्ड वाकिफ है इसलिए उसके साथ हुई इस दुर्घटना के बाद मोहल्ले और वार्ड के लोग भी उसका अंतिम दर्शन करने जिला अस्पताल पहुंचने से खुद को नहीं रोक पाए।