MP NEWS : देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट के मिलने के बाद से डर का माहौल बना हुआ है। हाल ही में जबलपुर में कोरोना के एक मरीज के सामने आने के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है, इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है,वहीँ स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज को मेडिकल अस्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जहाँ मरीज की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
डॉक्टर दीपक बरकडे ने जानकारी देते हुए बताया की रूटीन कोरोना और स्वाइन फ्लू के टेस्ट के दौरान एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकला है जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गया, इस समय बदलते मौसम के करण सर्दी जुखाम के मरीज सामने आ रहे है और जिन लोगो को दमा या फिर सांस की बीमारी है उन्हें इस प्रकार का इन्फ्लूएंजा होने का ज्यादा खतरा है। ऐसे में अगर किसी को लंबे समय से सर्दी जुखाम या सांस चलने की बीमारी है तो वह चिकित्सक को तत्काल दिखाए जिससे समय पर उपचार किया जा सके।