मुरैना के जिलाधीश व जिला सीईओ ने बुधवार को शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय जौराखुर्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिलाधीश ने चारों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। जिनमें सहायक अध्यापक ममता पचौरी, सहायक शिक्षक शशीकला शर्मा, कुंवरपाल सिंह सिकरवार और प्राथमिक शिक्षक रितू डंडोतिया शामिल हैं।
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने बुधवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 मुरैना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएसी से तत्काल दूरभाष पर संपर्क किया और विद्यालय खुलवाया। विद्यालय में 5 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल सीएसी सहित पांचों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश मौके पर दिये। जिनमें सीएसी वीरेश उचाडिय़ा, सहायक शिक्षक सुधा चौहान, मिथलेश शर्मा, गीता हर्षाना, लोकेन्द्र सिंह यादव और रामनिवास शर्मा शामिल हैं।
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने अम्बाह विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेहराकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों शिक्षक दोपहर 2 बजे विद्यालय बंद करके जा चुके हैं। विद्यालय बंद करने का समय सायं 5 बजे तक है। विद्यालय दोपहर 2:15 बजे क्यों बंद किया गया। इस पर प्राथमिक शिक्षक होतम सिंह उचाडिय़ा, भगवान सिंह शर्मा और सुधीर कुमार शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
उधर मुरैना बीईओ अनूप त्रिपाठी ने एकीकृत हाईस्कूल पिपरसा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। दोंनो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। जिनमें प्राथमिक शिक्षक रोहणी शर्मा और प्राथमिक शिक्षक रामानंद शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार बीईओ त्रिपाठी ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ावली का सायं 4:20 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक प्राथमिक शिक्षक सोनिका सिंह, माध्यमिक शिक्षक सतेन्द्र कुमार शर्मा और माध्यमिक शिक्षक संजय शर्मा अनपुस्थित मिले। बीईओ । त्रिपाठी ने तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।