रायपुर। राजधानी में क्रिसमस ट्री प्रोग्राम और जलसों की धूम है। हर मोहल्ले में संडे स्कूल के बच्चों व कैरोल गायन दल खुश हो कि यीशु आया है, जिंगल बेल – जिंगल बेल की धुनों के साथ तराने गाते घूम -घूम रहे हैं।
राजातालाब में सन्डे स्कूल के बच्चों ने उधारकर्ता का जन्म नाटक का मंचन किया। प्रारंभिक प्रार्थना स्वाति सोलोमन ने की। पादरी सुशील मसीह ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया। बच्चो ने बाइबल पद बोले और डांस भी किया। जलसे में डीकन जीवन मसीह दास, सन्डे स्कूल के पदाधिकारी, भावेनगर, तेलीबांधा की इंचार्ज खुशमणि दास और पास्ट्रेट कमेटी के सदस्य , छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेंस भी शामिल हुए। सीमा डेविड परिवार ने बच्चों को केक वितरित किया। बच्चो को इनाम बांटे गए। 60 साल से ऊपर हर धर्म के बुजुर्गो का सम्मान किया गया। रितिका कुमार, शर्ली सिंग, दीपेश चतरे, बीनू बेनेट, प्रतिभा पॉल परिवार ने बच्चो के लिए अपना सहयोग दिया। मोनू डेनियल, विजय डेविड ,रितेश सोलोमन शैलेंद्र सोलोमन, अमन राय, वृषभ डेविड, सुचिता राय, रीना दास, डैजलिन सोलोमन, संगीता बैंजामिन, निकिता आशीष दास, सैम रिजवान खान, अलीशा परवीन खान विशेष रूप से उपस्थित थे।