अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। आज अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ है और रनवे पर एयरक्राफ्ट को उतारा गया है। बता दें कि अयोध्या श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ये ट्रायल किया
read more : Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में ZPM ने 27 सीटों पर दर्ज की जीत, MNF की सत्ता से विदाई
जनवरी महीने में श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या जनपद में हवाई यातायात सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को उद्घाटन के लिए पहला विमान पहुंच जाएगा। सीएम योगी व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2,200 मीटर व चौड़ाई 45 मीटर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है।
https://x.com/ANINewsUP/status/1738163366429069344?s=20
22 जनवरी को सभी बुकिंग कैंसिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निर्देश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित जनों की सुविधा और समारोह की गरिमा को देखते हुए यह आवश्यक है कि 22 जनवरी की तिथि के लिए अयोध्या के होटलों/धर्मशालाओं में सामान्य जन द्वारा कराई गई पूर्व बुकिंग को यथासंभव निरस्त किया जाए। वहीं, इन होटलों/धर्मशालाओं में निवास के लिए आमंत्रित विशिष्ट जनों को वरीयता दी जाए।