CG Ministers Oath Ceremony : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। साय कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत अन्य भाजपा विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी शपथ ग्रहण कार्य्रकम में शामिल हुए, उनके साथ ग्रैंड विजन के CEO शैरी सिंह और ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे और संपादक संजय शुक्ला भी मौजूद है।
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात श्री होरा ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा, दीप्ती सीएम अरुण साय समेत सभी विधायकों से मुलाकात की और उन्हें मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही श्री होरा ने नवनियुक्त मंत्रियों और विधायकों के साथ लंच करते हुए चर्चा भी की। इस दौरान वरिष्ठ नेता व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, लखन लाल देवांगन, टंक राम वर्मा और कई भाजपा के विधयकों और नेताओं के साथ INH/हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहे।
मंत्री केदार कश्यप से मिले चेयरमैन होरा
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
शपथ कार्य्रकम की शुरुआत होते ही सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली, उनके बाद विधायक राम विचार नेताम, विधायक दयाल दास बघेल, विधायक केदार कश्यप, विधायक लखन लाल देवांगन, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक ओपी चौधरी, विधायक टंक राम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्री पद की शपथ ली।
आज शपथ लेने वालों में पांच विधायक ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं:
लक्ष्मी राजवाड़े (नया चेहरा), टंकराम वर्मा (नया चेहरा), रायपुर चौधरी (नया चेहरा), श्यामबिहारी खिलाड़ी (पहले विधायक रह रहे हैं) और लखनलाल देवांगन (पहले नेता) रह गए हैं।”
5 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने- और पहली बार मंत्री बने- इसमें अरुण साव, विजय शर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, विपक्ष चौधरी शामिल हैं।
7 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने- इनमें अरुण साव, विजय शर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, मठ चौधरी, श्याम बिहारी खिलाड़ी और लखनलाल देवांगन शामिल हैं।
पांच पुराने चेहरे जो विधायक और मंत्री हैं उनमें विष्णुदेव साय, रामविचार नेता, बृजमोहन अग्रवाल, दयालदास बघेल और केदार कश्यप शामिल हैं।
13 में से अभी एक सीट खाली
मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री, मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय और दो डिप्टी सीएम बनने के बाद 9 मंत्री बनाए गए हैं। अभी एक सदस्य की जगह खाली है। विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में इस बार नए और पुराने चेहरों के साथ समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। साय मंत्रिमंडल में पूर्व सरपंच से लेकर शिक्षक और आईएएस तक शामिल हैं।