शैलेंद्र पांडे. बिलासपुर : CG NEWS : बीतें दिनों कांग्रेस सहित विपक्ष के 146 सांसदो को संसद से निष्कासित कर दिया गया, सांसदों के निलंबंन से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि इंडिया एलायंस में शामिल विपक्ष के 143 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है। जिसे लेकर नेहरू चौक में आयोजित एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन में विरोध किया जा रहा है। नेहरू चौक में आयोजित एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन में जिले के तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा, संकरी, तिफरा, रतनपुर, बेलगहना, कोटा, सीपत, सिरगिट्टी से बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुऐ।
इसके अलावा इंडिया अलायंस में शामिल सीपीआई, सीपीएम, आप, बीएसपी, एनसीपी सहित सभी अन्य पार्टी के पदाधिकारीगण और सदस्य मौजूद रहे। प्रदेश महिला महासचिव शिल्पी तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है, लोगों द्वारा चुने गए सांसदों को संसद से बाहर करना सरकार की जन्म विरोधी इरादे को दिखाती है।