खरगोन जिले की मण्डलेश्वर पुलिस ने एक अंतरराज्जीय चड्डी बनियान गिरोह का पर्दाफाश किया है। दाहोद गुजरात के रहने वाले गिरोह के 7 आरोपीयो को पुलिस ने मण्डलेश्वर में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी से बड़वाह के इंडस्ट्रियल ऐरिया में पिछले दिनो तीन फैक्ट्री में हुई नकाबजनी की घटना का खुलासा हो गया है।
read more ; MP NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे अमरकंटक, कार्यकर्ताओं और लाड़ली बहनों ने किया भव्य स्वागत
रैकी और प्लानी कर गुजरात के चड्डी बनियान गिरोह गैंग वारदात करती थी। आरोपीयो के पास से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल मय जिंदा कारतूस के साथ 7 मोबाइल, एक मारूती ईको कार सहित कुल 7 लाख रूपये मशरूका जप्त किया है। गैंग का मास्टरमाइंड देवला खरगोन में सोनम जिनिंग फैक्ट्री में लाखो रूपये की लूट का भी आरोपी है। पुलिस पकडे गये आरोपीयो से पूछताछ कर रही है। और भी बडे खुलासे हो सकते है। मण्डलेश्वर टीआई दीपक यादव की अगुवाई में मण्डलेश्वर में फिल्टर प्लान्ट के पास सुनसान इलाके में डकैती की योजना बनाते हथियारो से लैस आरोपीयो को पुलिस ने बीती रात धरदबौचा।
अंतरराज्जीय चड्डी बनियान गिरोह का पर्दाफाश किया
एसपी धर्मवीर सिह ने बताया की मण्डलेश्वर पुलिस ने एक अंतरराज्जीय चड्डी बनियान गिरोह का पर्दाफाश किया है। दाहोद गुजरात के रहने वाले गिरोह के 7 आरोपीयो को पुलिस ने मण्डलेश्वर में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी से बड़वाह के इंडस्ट्रियल ऐरिया में पिछले दिनो तीन फैक्ट्री नकाबजनी की घटना का पूछताछ में खुलासा हो गया है। पूछताछ में और खुलासे होगे। आरोपी रैकी कर प्लानिंग से दहोद गुजरात से आकर घटना को अन्जाम देते थे। गिरोह के पकडे जाने से खरगोन जिले में लूट डकैती की घटना पर अंकुश लगेगा। पुलिस रिमांड लेकर और गुजरात पुलिस से भी सम्पर्क करेगी।