भोपाल ।MP NEWS: संसद के दोनों सदन के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल(om patel ) ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है, आश्चर्यजनक रूप से संसद के दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।भाजपा सरकार (bjp government 0के इस कृत्य के विरोध में हरदा जिला स्तर पर स्थानीय घंटाघर बाजार चौक पर दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने विरोध प्रदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारी, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला, प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों से उपस्थिति रहने का आग्रह किया है।
हंगामेदार रहा शीतकालीन सत्र
संसद में इस वक्त शीतकालीन सत्र जारी है। पहले दिन हंगामेदार रहा। पिछले दो दिन में ही संसद में 100 से ज्यादा सांसद हंगाना करने की वजह से सस्पेंड कर दिए गए हैं। ऐसे में विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे।