मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG suspend : खौलते खीर में गिरने से छात्र के झुलसने के मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शासन ने बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएस राठौर को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी दूसरे मामलों में भी BEO की लापरवाही उजागर हुई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि इस मामले में हेडमास्टर और मध्यान्ह भोजन प्रभारी टीचर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मध्यान भोजन के खीर में झुलसा था छात्र, हाईकोर्ट के फटकार के बाद DEO ने प्रधान पाठक समेत दो शिक्षकों को किया सस्पेंड
बता दें कि, बीते 16 दिसम्बर को तोरवा स्थित दोमुहानी सरकारी स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र मध्यान्ह भोजन के लिए बन रही खीर में गिर गया. इससे उसका हाथ सहित शरीर का अन्य हिस्सा झुलस गया. शिक्षकों ने बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय घर भेज दिया. जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाहीपूर्वक काम करने पर मध्यान भोजन प्रभारी सुशीला पटेल और प्रधान पाठक सुनीता खेर को निलंबित कर दिया है.