25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस ट्री सजाते हैं।
25 दिसंबर को ईसा के जन्म की खुशी में स्वर्ग दूतों ने खुद फर्न के पेड़ों को सितारों से सजाया था. उनकी याद में लोग हर साल अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री से सजाते हैं. वास्तु शास्त्र में भी क्रिसमस ट्री का विशेष महत्व है. क्रिसमस ट्री को जीवन की निरंतरता का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसे सजाने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाया गया क्रिसमस ट्री से घर का वास्तु दोष भी दूर करता है।
क्रिसमस ट्री से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते
वास्तु के अनुसार ट्री का ऊपरी भाग तिकोना और ऊपर की ओर बढ़ता हुआ होता है तो ये बहुत शुभ होता है. ऐसे क्रिसमस ट्री से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
घर में क्रिसमस ट्री लगा रहे हैं तो इसे मोमबत्ती से सजाएं
घर में क्रिसमस ट्री लगा रहे हैं तो इसे मोमबत्ती से सजाएं. माना जाता है कि इससे घर में खुशियां आती हैं और बरकत होती है. ध्यान रखें कि ये तिकोन आकार में ही हो। वास्तु के अनुसार घर में क्रिसमस ट्री लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है और आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं. क्रिसमस ट्री लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता आती है।