रायपुर। Gondwana Cup Tournament : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप मेंस वुमेन्स आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसम्बर तक नव निर्मित इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में किया जा रहा है इस स्पर्धा के क्वालीफाई मैच शनिवार 23 दिसम्बरसे प्रारंभ हुए, जिसके परिणाम इस प्रकार है
निखिल मराठे छग ने श्रेयस सिवा प्रसाद केरल को 4-6,7-6(3),6-4से,
आरिश खान छग ने मयंक पवार राजस्थान को 6-1,7-5से,
तन्मय पी शिरीष महाराष्ट्र ने अगस्त्य सराफ छग को6-2,6-1से,
गिरीश चौगुले महा,ने ऋषिकेश बर्वे महा,को 6-1,6-2से,
प्रज्वल एस वी कर्नाटक ने विराज जैन छग को 1-6,6-4,6-4से,
कहिर समीर वारीक महा,ने रिजिक पटेल छगको 6-1,6-2से,
हरनीत सिंह खनूजा मप्र ने सुयश कुमार यूपी को 6-4,7-5 से,
उत्कर्ष मिश्रा छग ने युवराज छाबरिया छग को 6-1,6-2से,
राघव वर्मा छग ने एकांश साहू छग को 6-2,6-2से,
हिमनीष छाबरिया दिल्ली ने आरव मेरिल छग को 6-1,6-4से,
अंकित शाह छग ने खिदिर चंद्र साहू को 6-3,2-6,6-2से हराकर क्वालीफाई के अंतिम दौर में पहुच गए। कल रविवार को क्वालीफाईंग के अंतिम दौर के मैच होंगे। साथ ही मेन ड्रा के साइन इन भी होंगे, दो लाख इनामी राशि वाली इस स्पर्धा के आयोजन में पी डब्ल्यू डी छग शासन एवं खेल विभाग का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस स्पर्धा के आइटा सुपरवाइजर ओडिसा के व्हाइट बेज रेफ़री प्रबीन नायक है। टूर्नामेंट डायरेक्टर छग टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है।