रायपुर। International Devbhoomi Icon Award : मिसेज इंडिया इंटरनेशनल व एनीमल एक्टिविस्ट रूना शर्मा को वर्ष 2024, 12 जनवरी के लिए दिल्ली मे आयोजित इंटरनेशनल देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है।
देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड के आयोजक प्रदीप फूटेला ने बताया कि रूना शर्मा विगत लम्बे समय से आर्ना फाउंडेशन की मदद से पशु क्रूरता के खिलाफ काम कर रही हैं साथ ही जरुरत मंद एवम असहाय गरीब बच्चों की मदद, गरीब बच्चो को साक्षर बनाने, स्वास्थ्य शिविर लगाना, हाईजीनिक,किशोर अवस्था मे काउंसलिंग, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करने, छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, साक्षरता अभियान,सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी प्रशिक्षण अन्य कई
सराहनीय कार्य कर रही हैं।
विगत वर्ष मे इन्हे राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय कई पुरसकारों से नवाजा गया, साथ ही फैमिली कॉउंसलिंग कर कई परिवारों को टूटने से बचाया है, साथ ही अमेरिका ओहाईओ (Ohio) स्टेट मे भी कई भारतीय महिलाओ को मेहंदी, ब्यूटी एवं अन्य मुफ्त प्रशिक्षण दिया करती थी,
इसी के मद्देनजर उनका देवभूमि आइकॉन अवार्ड के लिए चयन किया गया है।