छिंदवाड़ा की हर्रई तहसील की भैंसखो पंचायत के 19 मजदूरों को मजदूरी के नाम पर महाराष्ट्र के सतारा जिले में ले जाकर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है।गांव वालों की शिकायत पर प्रशासन ने पहल करते हुए महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क करके सभी 19 मजदूरों को सतारा जिले से मुक्त कराकर उनके गृह ग्राम में पहुंचा दिया है ।
बताया जाता है कि एक महिला एवं पुरुष द्वारा हर्रई ब्लॉक के भैंसखो पंचायत से 19 मजदूरों को ₹400 मजदूरी का लालच देकर महाराष्ट्र ले जाया गया इसके बाद उन्हें दूसरे एजेंट के द्वारा सातारा जिला भेज दिया गया था। वहां पर उन्हें तयशुदा मजदूरी न देकर नाम मात्र की मजदूरी दी जा रही थी । इसके साथ ही उन्हें वहां पर बंधक बनाकर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था और काम खत्म होने के बाद ही वहां से मुक्त करने की बात की जा रही थी ।जिसका विरोध करते हुए उन्होंने अपने गांव में संपर्क किया और मामला पुलिस तक पहुंच गया प्रशासन ने पहल करते हुए मजदूरों को मुक्त करने के लिए सातारा प्रशासन से संपर्क किया और इन मजदूरों को मुक्त कराकर आज छिंदवाड़ा लाया गया जहां से इन्हें इनके ग्रह ग्राम वापस भेज दिया गया ।